बलिया

पिस्टल और व कट्टा देशी 315 बोर के साथ दो गिरफ्तार

बलिया : अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने पिस्टल, कट्टा देशी, जिंदा कारतूस के साथ दो को गिरफ्तार किया।

नगरा के उपनिरीक्षक मायापति पांडेय व शिवचंद यादव ने सोमवार को मुखवीर की सूचना पर अभियुक्त अंगद यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ व सुधीर यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ को एक अदद पिस्टल 9 एमएम व एक अदद कट्टा देशी 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ ग्राम ढेकवारी मोड के पास स्थित नहर पुलिया के पास से समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 221/2021 व 222/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।