
बलिया : सोनकेसरी देवी बालिका विद्यालय , जनाड़ी के प्रबन्धक स्व. प्रेमभूषण पांडेय की तृतीय पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गयी। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
दुबहर ब्लाक के पूर्व प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डु ने स्व. पांडेय की प्रतिमा पर श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्व. प्रेमभूषण पांडेय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनकी सोच थी कि गांव के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें कही दूर न जाना पड़े और आगे बढ़ें उन्होंने गांव में शिक्षा का वातावरण पैदा किया और गांव में ही नही पूरे जनपद में उनका नाम हुआ। इस अवसर पर डब्लू पांडेय, सुशील कुमार, संजय पांडेय, कल्लू पांडेय, लक्ष्मन गिरि, पिंटू राय, सुधीर उपाध्याय, राकेश तिवारी, अरुण राय, पानी नेता, अक्षय तिवारी आदि मौजूद रहे।
