बलिया

पुलिस कप्तान ने किया थाना प्रभारी मनियर, उभांव और थानाध्यक्ष नगरा को सम्मानित

-दिया प्रशस्ति पत्र
-जिला पंचायत चुनाव, ब्लाक प्रमुख चुनाव और बेहतर कर्तव्य निर्वहन के लिया मिला सम्मान

बलिया : अपने निर्धारित कर्तव्य का निर्वहन करना सबकी जिम्मेदारी है पर कोई इसे विशेष जिम्मेदारी से करता है। हाल ही में संपन्न जिला पंचायत चुनाव, ब्लाक प्रमुख चुनाव सहित बेहतर कर्तव्य निर्वहन के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया ने तीन थाना प्रभारी नगरा, बांसडीह और उभांव को प्रशस्ति पत्र दकर सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने थानाध्यक्ष नगरा उभांव और बांसडीह की भुरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र से नवाजा है।

(मिला यह प्रशस्तिपत्र)


थानाध्यक्ष नगरा डीके पाठक, उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र और मनियर शैलेश सिंह को मिले प्रशस्ति पत्र से पूरे थाना कर्मियों का हौसला बढ़ा है। सभी थाना प्रभारियों ने अपनी पूरी टीम को इसका हकदार बताया है। पुलिस अधीक्षक ने भी थानावार उपलब्धियों का जिक्र भी किया है।