बलिया राजनीति

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दरवाजे-दरवाजे भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर के लिए जगाया अलख

-विधानसभा चुनाव प्रचार
-ग्राम पंचायत भूली मिश्रवली में लोगों से मांगा स्नेह आशीर्वाद और कहा मोदीजी योगीजी को करना है मजबूत

बलिया : समाजवादी पार्टी छोड़ देशहित में मोदीजी और योगीजी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आए दुबहड़ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने शनिवार को भूली और मिश्रवली में दरवाजे दरवाजे घूम लोगों से नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा।

(दयाशंकर सिंह के लिए वोट मांगते पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय)

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि देश को मोदीजी जैसा प्रधानमंत्री और योगीजी जैसा मुख्यमंत्री बहुत संयोग से मिला है। देश प्रदेश आज बहुत मजबूत है और इसे और मजबूत बनाने के लिए योगीजी और मोदीजी को और और ताकरवर करना है। इसके लिए नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को “कमल” वाला बटन दबाकर लखनऊ सदन में भेजना बहुत जरूरी है। गुड्डू राय के निवेदन को ग्रामीणों ने स्वीकार किया और कहा कि हमारी रक्षा योगी आदित्यनाथ की सरकार मनोयोग से कर रही है तो हम भी योगी जी को मजबूती देंगे।