-विधानसभा क्षेत्र बैरिया
-समाजवादी पार्टी की सेवा करते हुए मांगा था टिकट, नहीं मिला तो पुराने दल में हुए शामिल


बलिया : विधानसभा क्षेत्र बैरिया के पूर्व विधायक सुभाष यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच बसपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया। पूर्व विधायक ने समाजवादी पार्टी की सेवा करते हुए विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था तो उन्हें टिकट नहीं मिला। विधायक ने अपना पुराना दल ज्वाइन कर लिया।

वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक बने सुभाष यादव बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे। विधान सभा चुनाव 2022 में इन्हें उम्मीद थी कि सपा टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में बुधवार को समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी छोड़ कर सुभाष यादव पुनः हाथी पर सवार हो गए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सीआरओ कोर्ट में बने नामांकन स्थल जाकर बतौर उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया।



