बलिया: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज गायिका सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92वां जन्मदिन राजा सुरथ सुरहा विकास सेवा समिति चंद्रपुरा के तत्वावधान में पौधरोपण कर पूरे धूम धाम से मनाया गया।
इस दौरान बाबा बालखंडी नाथ मंदिर दिउली एवं प्रतापपुर गांव स्थित बाबा गरीबा नाथ महादेव मंदिर परिसर में आम, पीपल, नीम, आंवला एवं तुलसी के दर्जनों पौधे लगाए गए। साथ ही लता मंगेशकर जी को दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी अनीता शर्मा ने कहा कि लता दीदी को गाना गाए काफी समय हो गया है। उन्होंने लंबे समय तक अपनी खूबसूरत आवाज से करोड़ो दर्शकों के दिल को जीता है। लता मंगेशकर की आवाज के दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग है। इस दौरान गायिका कुसुम ने बताई कि लता दीदी का जन्मदिन 28 सितंबर को आता है और इस बार 92वां जन्मदिन मनाया गया है। कहा कि हर व्यक्ति को किसी के जन्म दिवस पर एक पौधे जरूर लगाने चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, श्याम जी यादव, विनोद गुप्ता, शिवजी प्रसाद आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्याम प्रकाश शर्मा ने किया।