-विधानसभा चुनाव 2022
-जिले में हमारा इंतजार कर रहे अन्य दल तो हम भी इंतजार कर रहे अन्य का
-बहुजन समाज पार्टी ने जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र का टिकट काफी पहले
बलिया : मिशन 2022 विधानसभा चुनाव में भले भाजपा और सपा बड़े-बड़े दावे कर रही है परंतु उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी विधान मंडल दल के नेता और रसड़ा (बलिया) के विधायक उमाशंकर सिंह ने कही। जिले में टिकट घोषणा के विलंब से संबंधित सवाल पर कहा कि सपा और भाजपा हमारी घोषणा का इंतजार कर रही है तो हम भी इंतजार ही कर रहे हैं। जिले में तीन सीट पर हमने उम्मीदवार काफी पहले घोषित कर दिया है। खनवर आवास पर बैठक से पूर्व वो “बलिया समाचार” से वार्ता कर रहे थे।
विधायक ने रसड़ा के विकास पर अपनी बात रखते हुए कहा कि रसड़ा भले आदर्श नगर पालिका मुख्यालय है पर उसके लुक को देखने पर जिला मुख्यालय से बेहतर प्रतीत होता है। कहा कि इस बार सरकार हमारी ही बननी है और मेडिकल कालेज की स्थापना और रसड़ा चीनी मिल को चालू कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कहा क्षेत्र के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। सड़कों को बेहतर बनाया भी हूं और रसड़ा होकर अन्य जिलों से जुड़ने वाली सड़कों को फोर लेन बनाने का मनोयोग से प्रयास होगा। टिकट घोषणा में विलंब के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है। रसड़ा सिकंंदरपुर और बांसडीह तीन सीट पर उम्मीदवार घोषित हैं। सपा भाजपा हमारी घोषणा का इंतजार कर रही है तो हम भी इंतजार ही कर रहे हैं। उम्मीदवार उनका देख हम भी जातीय समीकरण देख घोषणा करेंगे। कहा पिछली बखर भाजपा से उम्मीदवार कौन था भाजपा शीर्ष नेतृत्व के सभी नेताओं ने जनसभा की। परिणाम आपके सामने आ गया। इस बार भी चुनाव का परिणाम सभी देखेंगे। वार्ता के बाद उमाशंकर सिंह कैडर बैठक में व्यस्त हो गए।