Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

फिल्म अभिनेत्री सांसद हेमामालिनी ने दयाशंकर सिंह के लिए मांगे वोट

-चुनाव प्रचार


-कहा चल छनो तेरी बसंती के इज्जत का सवाल है, बलिया वालों दयाशंकर को जिताना हेमामालिनी की इज्जत की बात है

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अच्छा रहा। कारण लाखों महिलाओं और पुरुषों के दिलों पर राज करने वाली सिने अभिनेत्री सांसद हेमामालिनी ने उनके लिए प्रचार किया और वोट मांगा। नगर के सतीश चंद्र कालेज के मैदान में चुनावी सभा हुई।

सांसद हेमामालिनी ने शोले और अन्य फिल्मों के डायलॉग बोलकर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा बलिया महादानी बलि की धरती, और भगवान बामन की पवित्र धरतीहै। भृगु बाबा जैसे महान संत की तपो स्थली है तो मंगल पाण्डेय जैसे वीर योद्धा जिन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम का बिगुल फुका था उनकी जन्मस्थली भी है। मैं उन सबको नमन एवं वंदन करती हूँ और बलिया के लोगो से निवेदन करती हूँ की भाजपा और योगी जी के पक्ष में मतदान करे , मोदी जी और योगी इस देश को आगे ले जाने के लिए दिन रात इतना काम कर रहे है हमे इनके पक्ष में मतदान करना है, यही छोटा सा काम करना है। मोदी जी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे है , किसी के बहकावे में नहीं आना है , भाजपा को वोट करना है। मोदी जी और योगी जी ही सुशासन दे सकते है, लोगो का अधिकार दे सकते है | भाजपा के शासन में लोगो के मकान बने , मुफ्त सिलेंडर का कनेक्शन मिला, राशन लोगों के घर तक गया कोई बीच का इन चीजो को हड़प नहीं पाया। योगी जी ने उत्तर प्रदेश से डर,भय,और गुण्डागर्दी को खत्म किया है, उत्तर में इससे औद्योगिक निवेश बढ़ा है,एयरपोर्ट बन रहे है ,सडक बनी उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है। अब फिल्मे केवल बाम्बे में ही नहीं, यूपी में भी बनेगी क्योंकी हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में भी फिल्म सिटी बना रही है | अब उत्तर प्रदेश में महिलायें सुरक्षित है क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी है , योगी जी की सरकार ने दो हजार से अधिक थानों का निर्माण करवाया है और उनमें हजारों महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती सरकार ने की है। उत्तर प्रदेश से डर भागकर जेल में चल गया है |

सभा को अपने सम्बोधन में प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने कहा की “उत्तर प्रदेश के इस बागी धरती ने चौदह, सत्रह और उन्नीस के चुनाव से बड़ी जीत बाईस के चुनाव में दर्ज करेगी क्योकि यहाँ बलिया की जनता चुनाव लड़ रही है। भाजपा की प्रचण्ड लहर है। मेरी जन्म भूमि भृगु बाबा की धरती है और यही के जन्में मंगल पाण्डेय ने अंग्रेजों की चूले हिला दी थी। यह उस जे.पी. की धरती है जिसने इन्दिरा गाँधी की आँधी और भ्रष्ट सरकार को चुनौती दी थी। यह स्वाभिमानी पूर्व प्रधानमंत्री क चन्द्रशेखर की धरती है जिन्होंने कभी झुकना पसंद नहीं किया। बलिया का गौरवशाली इतिहास रहा है , परन्तु बलिया का उसके अनुरूप विकास नहीं हो पाया है |यहाँ के पूर्व मंत्री जी बलिया में सीवर लाकर बलिया को गड्ढा बना दिया और उसके पैसे का बन्दरबाट किया , अब जब बलिया की जनता उनसे हिसाब मांग रही है तो वे बेहोश हो रहे है । मुझे बड़े विश्वास के साथ आपके बीच भाजपा ने भेजा है। उस विश्वास में मुझे अवसर दीजिये बलिया में तीस किलो मीटर पक्का बाँध बनेगा, बाईपास बनेगा और कटहल नाला को मै जुहू चौपाटी बनाउंगा। और हेमा जी से उसका उदघाटन कराउंगा। आप मुझे आशीर्वाद दीजिये सरकार से मिलकर मैं बलिया में विकास गंगा और परिवर्तन बयार बहाऊंगा।

इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और महिला पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। सभा को सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त , पूर्व मंत्री जयवीर सिंह , नागेन्द्र पाण्डेय , वशिष्ठ राय, नकुल चौबे, कृष्णा पाण्डेय . महेन्द्र प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भगवान पाठक, वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, वीरेंदर पाठक टुन्न जी , नकुल चौबे, शिवदयाल चौधरी दिनेश पाठक, मेधा कुलकर्णी , संध्या पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव, ,अभिषेक सोनी, महावीर पाठक, रंजना राय, दिनेश पाठक, गुड्डू राय, नीतू पाण्डेय, सोनी तिवारी,पंकज पटेल , अम्बरीश पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश , अशोक सिंह, राजेव्श गुप्ता, अशोक गुप्ता, जावेद कमर खान, सरदार विश्वजीत सिंह, डब्लू ओझा, आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन संजय मिश्रा ने किया |

Advertisement
7489697916 for Ad Booking