Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

फूलों की नगरी को और बेहतर तरीकों से संवारा जाएगा : संजय यादव

-बलिया समाचार से वार्ता
-सिकंंदरपुर के भाजपा उम्मीदवार और विधायक संजय यादव ने बताई प्राथमिकता
-कहा सिकंंदरपुर में बनेगा बेहतर रोडवेज स्टेशन और बनेगी बेहतरीन मंडी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा
बलिया : विधानसभा सिकंंदरपुर से भाजपा उम्मीदवार और विधायक गुरुवार को “बलिया समाचार” से मुखातिब थे। विधायक ने पांच साल की अपनी उपलब्धि और अगले पांच साल की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक ने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क की उपलब्धि बताई। भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिकंंदरपुर में बेहतरीन मंडी और बेहतर रोडवेज की स्थापना होगी।

विधायक ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि 2017 में विधानसभा सिकंंदरपुर के सम्मानित लोगों ने मुझे चुनकर सेवा का मौका दिया था। पांचसाल मैंने सेवा किया भी। मैने पांच साल तक समाज के सभी वर्ग को लेकर चलने का काम किया।

क्षेत्र का कैसे सर्वांगीण विकास हो इसके लिए गंभीर प्रयास किया। हमको सफलता भी मिली और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य हुए। कहा समाज का स्नेह मेरे उपर है और लोग मुझे दोबारा आशीर्वाद देंगे। कहा रोडवेज बस स्टेशन की जमीन के लिए शासन ने जिला प्रशासन से कहा है।मैने प्रयास किया है। भविष्य में यह बनेगा। विधायक ने अपने विकास कार्यों की उपलब्धि के आधार पर दोबारा सदन में जाने की बात बताई।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking