Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

फूलो की नगरी में बेहतरीन नाश्ता करने वालों की नयी कली “गोकुल बेकरी”

-नाश्ता का नया केन्द्र
-सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर एचपी गैस गोदाम के पास खुला प्रतिष्ठान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद बलिया में फूलों की नगरी से सिकंदरपुर कस्बे को जाना जाता है। जिले के बढ़िया बाजारों में उसकी गणना भी है। यहां कोई भी नया कार्य फूलों की नई कली के रूप में जाना जाता है। इसी क्रम में बेहतरीन नाश्ता करने वालों के लिए गोकुल बेकरी के नाम से खुला प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान भी नयी कली के रुप में जाना जा रहा है।

सिकंदरपुर से बेल्थरारोड जाने वाले सड़क पर एचपी गैस गोदाम के पास मुख्य सड़क पर स्थापित हुए प्रतिष्ठान में नाश्ता करने का उत्तम प्रबंध है। परिवार के साथ बैठ खाने-पीने का सुंदर प्रबंध स्थानीय लोगों सहित बाहरी लोगों को भी आकर्षित कर रहा है। आलम यह है कि लोग अपने जन्मदिन और शादी के सालगिरह पर काटकर खाने वाले केक को भी यहीं से मंगा रहे हैं। बेकरी संबंधित सामग्री सहित नाश्ता आदि के विभिन्न सामग्री के लिए गोकुल बेकरी लोगों की पसंद बनता जा रहा है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking