Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

बरवां गांव में खेल : नरायणपुर की टीम बनी विजेता

-क्रिकेट प्रतियोगिता
-समाजसेवी अजय यादव ने किया खेल का उद्घाटन, खिलाड़ियों से प्राप्त किया परिचय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के बरवां गांव के खेल के मैदान पर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भिखमपुर व नारायणपुर के बीच खेला गया। समाजसेवी अजय यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल का आगाज किया।

टास जीतकर नारायणपुर टीम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए नारायणपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भीखमपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 11 ओवर में 135 रन ही बना सकी। इस प्रकार नारायणपुर की टीम ने 71 रन से विजय रही। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज भावनाथ यादव को दिया गया। उन्होंने 3 विकेट और 68 रन बनाया। वही अंपायर की भूमिका में रवि चौहान व श्रवण शर्मा रहे। स्कोरर हीरामन चौहान व कॉमेंटेटर मुमताज अंसारी रहे। इस मौके पर संतोष यादव, पंकज यादव, शमशेर वर्मा, सोनू वर्मा, संजय चौहान, सुग्रीम वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking