-हुआ जुटान
-अधिकतर नेताओं को पता नहीं सिर्फ मिशन 2022 के लिए अखिलेश के आदेश की इच्छा
बलिया : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बलियामय दिख रही है। कारण कि जिले के लगभग सभी दिग्गज सपाजनों ने यहीं डेरा डाला है। दारुल सफा हो या गोमती नगर हर तरह यही लोग दिख रहे हैं। बहुत जनों को आने का उद्देश्य ही पता नहीं बस उन्हें तो मिशन 2022 के लिए अखिलेश यादव जी का निर्देश चाहिए। 28 अगस्त शनिवार यानी आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सबकी अखिलेश यादव संग बैठक होगी। कुछ दिग्गजों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष बलिया राजमंगल यादव को निर्देश दिया था कि जिले के सभी जिम्मेदार लोगों को 24 अगस्त को को पार्टी मुख्यालय बुलाओ। बाद मेंउस तिथि को 28 कर दिया गया। 28 को बैठक में ही संभवतः पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को आधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान भी होगा। हालांकि देखिए क्या होता है। लखनऊ को बलियामय बनाने में समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी, नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता लक्ष्मण गुप्त, समाजवादी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए सिकंदरपुर के नेता शेख अहमद अली संजय भाई, ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ पूना सिंह, ब्लॉक प्रमुख सोहांव फेफना विधानसभा के वरिष्ठ नेता वंशीधर यादव, ब्लॉक प्रमुख बेलहरी नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी बब्लू, बैरिया विधानसभा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सनातन पांडेय, वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी सहित लगभग सौ लोग हैं। देखना रोचक है कि अखिलेश यादव क्या निर्देश देते हैं।