बलिया राज्य

बलिया की बेटी स्वाति उपाध्याय को मिला मिसेज़ फ़ोटोजेनिक का ख़िताब

बलिया : लखनऊ में आयोजित मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू समारोह में मिसेज़ फ़ोटोजेनिक का ख़िताब जीत कर बलिया की बेटी स्वाति उपाध्याय ने बागी धरती का मान बढ़ाया है।

विजेता स्वाति उपाध्याय


टॉप टेन में आने के बाद उन्हें मिसज़ फ़ोटोजेनिक का ताज पहनाया गया। स्वाति जनपद के मुरारपट्टी गांव निवासी डॉ शंकर भगवान तिवारी व सबिता तिवारी की बेटी है। पेशे से पत्रकार स्वाति एडिटर है। इनकी शादी लेफ्टीनेंट कर्नल अनुराग से 2021 में हुई। वह पति के साथ देश के अलग-अलग कोनो में रहती हैं। इनकी एक चार साल की बेटी है। उन्हें कविता लिखने का शौक है। इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने अपनी कविता से सबका मन जीत लिया। वह अपने इस सफ़र को आगे बढ़ाते हुए अपने प्रांत की महिलाओं के बेहतर मानसिक स्वास्थ के लिए ज़मीनी तौर पर काम करना चाहती हैं। इस प्रतियोगिता को मशहूर अभिनेता अमन यतन वर्मा ने होस्ट किया था। लखनऊ की मेअर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी। अदाकारा और Ms इंडिया इंटरनेशनल की विजेता जोया अफ़रोज़ भी इस प्रतियोगिता के जज में शामिल थी।