-मिशन 2022 विधान सभा चुनाव
-कब तक राजनीतिक दल बताने हैं अधीकृत उम्मीदवार, देखना अभी भी है शेष
-कोविड काल में उम्मीदवारों को घर घर जाकर अपनी बात कहना भी होगा कठिन



शशिकांत ओझा
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तिथि का एलान कर दिया। दस फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। बात बलिया की करें तो यहां छठवें चरण में मतदान है। उम्मीदवारों के पास बस 37 दिन है। देखना है कि राजनीतिक दल कब तक उम्मीदवारों को अधीकृत करते हैं और कब से वे मैदान में कूदते हैं।


निर्वाचन आयोग के अपने काम के बाद राजनीतिक दलों का काम बढ़ सा गया है। अब आनन-फानन में उन्हें चुनावी तैयारी सहित उम्मीदवारों को घोषित करने का काम करना है। सात चरणों में चुनाव होना है। यदि पार्टियां चरण वार भी उम्मीदवार घोषित करती हैं तो उम्मीदवारों को कम समय मिलेगा। ऐसी परिस्थिति में सर्वाधिक दिक्कत उन उम्मीदवारों के लिए होगी जो पैराशूट से लैंड किए जाएंगे। कोविड काल में चुनाव का प्रदेश में पहला अनुभव है। सत्ता पक्ष पर अपने हिसाब से काम करने करवाने का विपक्ष का आरोप भी है। ऐसे में बिना भरपूर प्रचार उम्मीदवार कैसे लोगों को अपने पक्ष में करेंगे देखना होगा। सर्वाधिक दिक्कत उम्मीदवारों के पास ही है। राजनीतिक दलों के लिए यह अच्छा है कि कम समय देने पर टिकट के बाद वाले आंदोलन विरोध का दंश कम झेलना होगा।

