उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया नगर के विधायक दयाशंकर सिंह ने ली राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ

-दयाशंकर सिंह की ताजपोशी
-पिछली सरकार में थे दो मंत्री परंतु इस बार दोनों हार गए अपना चुनाव

बलिया : लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित योगीजी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में बलिया नगर के विधायक दयाशंकर सिंह ने स्वतंत्र प्रभार के रुप में शपथ लिया।

बलिया नगर विधानसभा से पहली बार निर्वाचित हुए दयाशंकर सिंह भाजपा के कद्दावर नेता हैं। वे भाजपा प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं। दयाशंकर सिंह के शपथ की संभावना उसी दिन लोगों को हो गयी भी जिस दिन वह निर्वाचित घोषित हुए थे। सनद रहे कि बलिया जिले के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्रदेश सरकार में रहती ही है। चाहे सरकार कांग्रेस की हो।

(स्वतंत्र प्रभार मंत्री की शपथ लेते दयाशंकर सिंह)

सपा की या बसपा की। योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट में भी बलिया के दो विधायक मंत्री रहे। फेफना से विधायक रहे उपेंद्र तिवारी स्वतंत्र प्रभार मंत्री तथा बलिया नगर से विधायक रहे आनंद स्वरूप शुक्ल राज्यमंत्री रहे मगर दोनों लोग चुनाव हार गए। बलिया में प्रत्येक सरकार में मंत्री रहने की परंपरा इस बार दयाशंकर सिंह ने निर्वहन किया है।