-आपका नेता आपके द्वार
-वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता ने कहा सभी से मिलने के बखद लग रहा बलिया को सरकार ने रखा विकास से कोसों दूर
बलिया : आपका नेता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय का प्रतिदिन लोकतंत्र के जनार्दन जनता के बीच इस्तकबाल करने का क्रम जारी है।
मंगलवार को विशुनपुरा, बघौली, बिशंभरपुर ग्राम सभाओं में मिशन 2022 के लिए जनसंपर्क व संवाद किया।
जनार्दन जनता से मिलने के बाद अनिल राय ने कहा कि गांवो के प्रत्येक दरवाजों पर संवाद के समय मिल रही अपार स्नेह तथा बड़ों का आशीर्वाद,नौजवानों का समर्थन बता रहा है कि बलिया नगर में तथा पूरे यूपी में बदलाव की बयार आंधी की तरह चल रही है। सभी को 2022 में ईवीएम का बटन दबाना है। श्री राय ने बताया कि गांवों के गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, खेत खलिहानों, दुकानों, बाजारों तक जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों से पता चल रहा है कि नगर विधानसभा के ये सब गांव,विकास से कोसों दूर है। सरकार ने नगर विधानसभा क्षेत्र को ही विकास से दूर रखा है। आज भी यहां पर नाली, पानी, खड़ंजा की समस्या बरकरार है! अनिल राय ने मुखर होकर आरोप लगाया कि वर्तमान मंत्री विगत पांच सालों तक केवल अपना प्रचार प्रसार करने में व्यस्त रहे, विकास का एक छोटा सा भी काम इन्होंने अपने कार्यकाल में नहीं किया। आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता इन्हे खदेड़ने का काम करेगी तथा समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी नेतृत्व में उपरोक्त गांवों की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से पप्पू यादव (प्रधान), मनीष पाण्डेय (प्रधान), लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आशुतोष ओझा, संतोष राम (पूर्व प्रधान), लल्लन राम (बीडीसी), डॉक्टर हरिमोहन प्रसाद,वीरेंद्र नाथ तिवारी (पूर्व प्रधान), शिव जी गुप्ता (पूर्व बिडीसी), अमित तिवारी, शैलेंद्र यादव ,अशोक खरवार (पूर्व प्रधान बघौली),सुदर्शन यादव (पूर्व बीडीसी), अशोक तिवारी ,जगजीत वर्मा, गोपाल जी पाण्डेय ,अक्षय तिवारी ,छात्र नेता हरेंद्र यादव,शैलेश यादव,शक्ति सिंह ,अक्षय वर्मा (पानी नेता),गौतम सिंह,अर्जुन चौबे मृत्युंजय राय,अरुण राय, अभिषेक राय आदि सैकड़ों लोग मौजुद रहे।