Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

बलिया में एक स्वास्थ्यकर्मी भी हुआ कोरोना पाजीटिव, हड़कंप

-कोरोना की लहर
-वर्ष के पहले दिन मिले थे तीन मरीज फिर एक और एक, अब हैं पांच पाजीटिव मरीज

बलिया :देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में जैसे-जैसे वीआईपी और बड़े बड़े अधिकारी पाजीटिव हो रहे हैं बलिया जिले में भी खतरा वैसे ही दस्तक देने लगा है। जिले में वैसे तो अभी चिह्नित मरीजों की संख्या पांच ही है पर चिंता का विषय यह है कि उसमें एक वैसा स्वास्थ्य कर्मी भी है जो टीकाकरण और जांच वाले कार्य में ही ड्यूटी कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग उक्त के पाजीटिव होने से काफी परेशान है। उसके साथ रहने वाले और आसपास के लोगों की जांच का प्रबंध करने में विभाग जुट गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी पाजीटिव मरीजों को बसंतपुर में स्थापित एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में पिछले जून के बाद कोई मरीज पाजीटिव नहीं मिला था। कोरोना तीसरी लहर की दस्तक नववर्ष के आगमन के साथ ही हुई। एक जनवरी को जिले में तीन मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग हालांकि की टीकाकरण करने में बहुत मेहनत कर रहा है। फिर धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य कर्मी के पाजीटिव होने पर विभाग की परेशानी कुछ अधिक ही बढ़ी है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking