-बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र
-सपा उम्मीदवार नारद राय के भाई वशिष्ठ रात्र व पूर्व प्रमुख गुड्डू राय की मेहनत लायी रंग
बलिया : नगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह के पक्ष में माहौल बन रहा है। शहर सहित पूरे नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी दमदार राजनीतिक हैसियत रखने वाले वरिष्ठ नेता सियाराम यादव का समर्थन और धारदार होता जा रहा है। सियाराम यादव को दयाशंकर सिंह ने समर्थन में तैयार करने में सपा उम्मीदवार नारद राय के सगे भाई वशिष्ठ राय और भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय ‘गुड्डू’ ने बड़ी मेहनत की है। माहौल देख लग रहा है कि वशिष्ठ राय और गुड्डू राय की मेहनत काफी चटक रंग ला रही है।
वरिष्ठ नेता सियाराम यादव का आशीर्वाद दयाशंकर सिंह को वशिष्ठ राय और ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय ने दिलवाया था। हालांकि माहौल दयाशंकर सिंह के पक्ष में बनता जा रहा है। लखनऊ से आकर आलोक सिंह पिंटू भी दयाशंकर सिंह के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
सियाराम यादव ने सलेमपुर के उमाशंकर चौधरी को भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने व प्रचार करने के लिए तैयार किया है। सोमवार को वशिष्ठ राय, गुड्डू राय और सियाराम ने कदम चौराहे पर बैठ चुनाव के पक्ष में विचार विमर्श किया। सियाराम यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क करने की भी रणनीति बनी। कदम चौराहे पर दयाशंकर सिंह के पक्ष में माहौल खुशनुमा बना हुआ है।