Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश बलिया राजनीति राज्य

बसपा ने बलिया जिले की सातों सीटों पर किया उम्मीदवारों का टिकट घोषित

-विधानसभा चुनाव 2022
-पार्टी का घोषित टिकट देख नहीं लगा कि बसपा अनुसूचित समाज की है यह पार्टी
-जिले में टिकट वितरण से पार्टी ने किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय नारे को परिभाषित

बलिया : बहुजन समाज पार्टी ने जिले के सातों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जिले में बसपा की सूची देख नहीं लगा कि बह अनुसूचित समाज बाहुल्य पार्टी है। पार्टी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को टिकट वितरण में चरितार्थ किया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking
(बसपा की टिकट सूची)

जिले में सभी जाति वर्ग के रोगों को बसपा ने टिकट दिया है। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से जहां बसपा ने विधायक उमाशंकर सिंह को लगातार तीसरी बार सदन में भेजने का मौका दिया है वहीं जिले की अन्य छह सीटों पर नए नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। बेल्थरारोड से ई. प्रवीण प्रकाश को, सिकंंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा को, बांसडीह से मानती राजभर को, बैरिया से अंगद मिश्रा को, बलिया नगर से मदन वर्मा को और फेफना से कमलेश सिंह यादव को मौका मिला है।

बसपा की सूची देख ऐसा नहीं लग रहा जैसा उनके विषय में लोग कहते हैं। पार्टी ने सभी जातियों को सात सीटों में समाहित करते हुए बताया है कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है। बसपा ने बलिया में ब्राह्मण, क्षत्रिय वैश्य और शुदःर सबको टिकट दिया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking