Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

बसों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में पुलिस के जवान समेत चार की मौत

-मऊ जिले में हादसा
-चुनाव ड्यूटी के लिए बलिया से मऊ जा रही बस और सामने से आ रही निजी बस में हुई टकराहट

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : मऊ जनपद हलधरपुर थाना अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा के पास बसों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में पुलिस के जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बसों को काटकर घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे एक निजी बस मऊ से रतसड़ जा रही थी। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगी दूसरी निजी बस रसड़ा से मऊ की तरफ आ रही थी। इसमें चालक व खलासी सवार थे। हलधरपुर थाना अंतर्गत धर्मागतपुर के पास दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस एक दूसरे में घुस गईं। इससे अफरा-तफरी मच गई। रात का समय होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही थी। हादसे में चार जाने गईं।

मृतकों की शिनाख्त नाजिर (40) निवासी संवरा जनपद बलिया, राजू तिवारी (46) निवासी बलिया, सिपाही अनिल कुमार यादव (46) निवासी गोविंदपुर जनपद गाजीपुर तथा सदानंद राजभर (49) निवासी सराय भारती रसड़ा जनपद बलिया के रुप में किया गया है। वहीं, घायलों में पूजा सिंह (40) निवासी कंसो मऊ, लल्लन चौहान (46) निवासी कटिहारी रसड़ा जनपद बलिया, पवन कुमार (42) निवासी कंसो जनपद बलिया, बस का खलासी विजय शंकर सिंह (40) निवासी कंसो जनपद बलिया समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले व एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking