-सड़क दुर्घटना
-बाइक के पिछले पहिए में फंस गई थी घायल महिला के गोद की बच्ची



रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह, बेरूआरबारी मार्ग पर शुक्रवार को कैथवली सूर्य मंदिर के पास बाइक-टेम्पो की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक पर बैठी महिला की गोद में एक छह माह की बेटी थी जिसकी दुर्घटना में मौत हो चुकी है।


बंकवा गांव निवासी 28 वषींय बब्लू राजभर एवं 21 वषींय शिवचंद राजभर बेरुआरबारी की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो से टक्कर हो गई। बाइक पर सवार दोनों पुरुषों के साथ छह माह की बेटी को गोद में लेकर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। 6 माह की बच्ची बाइक के पीछले पहिए में फंस गई। आस-पास के लोगों ने बाइक का टायर खोलकर बच्ची को निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई। टेम्पो चालक जिगिरसर निवासी कमलेश यादव भी घायल है। मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया है।

