Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

बिना नंबर प्लेट की बाईक व असलहे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

मनीष तिवारी
चितबड़ागांव (बलिया) : वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की शाम मनोज तुरहा पुत्र स्व. केशव तुरहा निवासी वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर चितबड़ागांव, बिना नंबर प्लेट की बाइक स्प्लेंडर प्लस के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक 12बोर का जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने बताया कि उक्त युवक का नाम हिस्ट्रीशीटर में है उस पर लगभग आधा दर्जन (110 जीसी आरपीसी, 457 380 411 413 420 468 471 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट) मुकदमें हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय, कांस्टेबल विजय शंकर, कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, व कांस्टेबल अभिषेक सिंह सम्मिलित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking