-कार्रवाई
-खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर मांगा जवाब, न देने पर गिरेगी और गाज
बलिया :बिना अवकाश लिए कई दिनों तक विद्यालय से गायब रहना और विद्यालय के धन का सदुपयोग न करने की गाज शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के दो शिक्षकों पर गिरी है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने दोनों का वेतन अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया है।
राजेश कुमार जैसवारा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बहोरापुर चिलकहर पांच जुलाई से लगातार अनुपस्थित थे। भूपेन्द्र नारायण सिंह प्र. प्रधानाध्यापक कंपोजिट औंदी चिलकहर विद्यालय से धन आहरित करने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कराए। कंपोजिट ग्रांट और अतिरिक्त कक्ष निर्माण का धन है। एक सप्ताह के अंदर यदि मांगी गई रिपोर्ट और स्पष्टीकरण नहीं देंगे दोनों लोग तो बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।