बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवा इनार बलिया पर पांच दिवसीय निष्ठा ( बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान-FLN) का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण सभी एआरपी तथा केआरपी को को दिया गया, जिससे कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बेहतर तरीके से सिखाया जा सके।
यह प्रशिक्षण एसआरजी टीम आशुतोष तोमर संतोष कुमार तिवारी एवं चित्रलेखा सिंह तथा डायट प्रवक्ता डॉक्टर रामचरण यादव द्वारा दिया गया। रविवार को वरिष्ठ प्रवक्ता मणि राम सिंह द्वारा सभी को संबोधित किया गया। इनके द्वारा इस प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इसमें एसआरपी अनिल सिंह सेंगर भी मौजूद रहे। मनिराम ने सबको यह संकल्प ले कर अपने यहाँ से जाने को कहा कि सब लोग बेसिक शिक्षा को बुलन्दियों पर पहुंचा कर भारत को जगत गुरु बनने की दिशा में प्रयास करेंगे।