Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह और वरिष्ठ नेता सियाराम यादव की मंत्रणा

-विधानसभा चुनाव 2022
-कदम चौराहे पर माल्यार्पण कर किया स्वागत, एक साथ बैठ बनाई चुनावी रणनीति
-बलिया नगर के गंगा पार वाले इलाके में आज है भाजपा उम्मीदवार का जनसंपर्क

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नगर विधानसभा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह की लड़ाई दिन प्रतिदिन रोचक अंदाज में सफलता की ओर बढ़ रही है। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र में ठीक-ठाक राजनीतिक समझ व पोजीशन रखने वाले कदम चौराहे और गंगा पार इलाके में पकड़ रखने वाले सियाराम यादव दयाशंकर सिंह के लिए दिल दिमाग लगा रहे हैं।
दयाशंकर सिंह और सियाराम यादव की मंत्रणा सोमवार को हुई।

सियाराम यादल के कदम चौराहे पर दयाशंकर सिंह का आगमन हुआ तो वहीं अपनी बैठकी जमाए सियाराम यादव ने उनका माल्यार्पण किया। उनके आवास पर बैठ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श भी हुआ। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के गंगा पार वाले इलाके में मंगलवार को ही दयाशंकर सिंह का जनसंपर्क व भ्रमण का प्रोग्राम है। हो सकता यह उसी बैठक रणनीति का हिस्सा हो।

सियाराम त्रादव पूरे मनोयोग से दयाशंकर सिंह को विजय दिलाने की विधा में जुट गए हैं। दयाशंकर को सियाराम का साथ दिलाया सपा उम्मीदवार नारद राय के सगे भाई वशिष्ठ राय ने। उनके साथ दुबहड़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू का भी भरपूर सहयोग रहा है। सोमवार की रणनीति बैठक में भी दोनों रणनीतिकार मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking