

-प्रथम आगमन
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आएंगे कोरण्टाडीह, यहीं से शुरू होगा अभिनंदन का दौर
-कोरण्टाडीह, भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरहीं, चितबड़ागांव, फेफना और सागरपाली के जाएंगे पार्टी कार्यालय
बलिया : मिशन 2022 को अमली जामा पहनाने में राजनीतिक दलों सहित राजनीतिक लोग भी पूरे मनोयोग से जुटे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद 360 फेफना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और चितबड़ागांव नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा 15 दिसंबर को प्रथम बार विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं।


अभिराम सिंह दारा के स्वागत के होर्डिंग पूरे फेफना विधानसभा क्षेत्र में दिखने लगे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार दारा सिंह कोरण्टाडीह से स्वागत कराते हुए बलिया पार्टी कार्यालय तक पहुंचेंगे। विधानसभा क्षेत्र में उनके स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विकासखंड सोहांव क्षेत्र में सर्वाधिक होर्डिंग दिख रही है। भाजपा सरकार के द्वारा निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर ही दारा सिंह बलिया जिला की सीमा में दाखिला लेंगे। संयोग है कि जिले का शुरुआती छोर उनकी ही विधानसभा क्षेत्र फेफना का है। कोरण्टाडीह से जिला मुख्यालय तक दर्जनों स्थानों पर उनका भव्य स्वागत होगा। उन स्थानों में भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरहीं, रामपुर, चितबड़ागांव, फेफना और सागरपाली महत्वपूर्ण हैं जहां दारा सिंह का ऐतिहासिक स्वागत होगा।

