-ऐतिहासिक स्वागत
-कोटवा नारायणपुर से बलिया भाजपा कार्यालय पहुंचने में लगे लगभग छह घंटे
-दर्जनों बुलेट से युवाओं ने की पायलटिंग, तो सैकड़ों गाड़ियों से पहुंचे समर्थक साथी
बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। राजनीतिक दलों से जुटे लोग भी लोगों और पार्टी को प्रभावित करने की जुगत में हैं। विधानसभा फेफना में बुधवार को एक अलग नजारा दिखा। नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम आगमन पर लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया। कोटवा नारायणपुर से सागरपाली तक लगभग दर्जनों स्थानों पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ। कोटवा से बलिया पहुंचने में दारा सिंह को लगभग छह घंटे लग गए।
अभिराम सिंह दारा ने छह दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उसके बाद बुधवार को वे पहली बार जिले में दाखिल हुए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते चल लखनऊ से आ वे दिन में 11 बजे फेफना विधानसभा क्षेत्र की सीमा कोटवा नारायणपुर में दाखिल हुए। वहां सैकड़ों वाहनों से पहुंचे हजारों लोगों ने दारा सिंह का स्वागत किया। वहां से दर्जनों बुलेट से युवाओं ने पायलटिंग करते हुए उन्हें लेकर चलना प्रारंभ किया। भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, बैरिया, नरहीं, रामपुर गेट, चितबड़ागांव, फेफना, वैना सागरपाली सहित जीराबस्ती में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मार्ग में स्थित सभी मंदिरों पर दारा सिंह ने मत्था भी टेका। दारा सिंह को कार्यकर्ता गमों ने घोड़े पर भी बैठाया। फेफना विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक स्थानों पर अभूतपूर्व स्वागत हुआ।