-जन आशीर्वाद कार्यक्रम
-शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवां में प्रधानाचार्य हैं भाजपा नेता रवि राय
बलिया : विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानाचार्य रवि राय द्वारा जन आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
गुरुवार को उससा चट्टी पर आयोजित कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा किया गया। रवि राय ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार अंत्योदय के पथ पर चलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कृत संकल्पित है। जन आशीर्वाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष राजभर, उमा शंकर वर्मा, राजेश प्रसाद गुप्ता, अजित राय, सोनू राजभर, मनोज सिंह, अजीत राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।