-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-तीन बार लगातार निर्वाचित होकर इस पद को सुशोभित कर चुके हैं पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र पप्पू सिंह
बलिया : विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव का बिगुल बज चुका है। बलिया में इस पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले वर्तमान एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सनद रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह लगातार तीन बार इस पद पर निर्वाचित हो चुके हैं। समाजवादी पार्टी में इस पद पर इस बार अरविंद गिरि को अपना उम्मीदवार बनाया है। 22 मार्च तक इस पद के नामांकन होना है। रविशंकर सिंह पप्पू ने 22 को ही नामांकन करना निश्चित किया है।
सदस्य विधान परिषद के लिए पूर्ल प्रधानमंत्री के परिजन रविशंकर सिंह ने पहली बार अपने बाबा की पार्टी सजपा से चुनाव लड़ा और विरोधियों को परास्त कर सदन में दाखिल हुए। दूसरी बार उनको बहुजन समाज पार्टी ने बलिया से उम्मीदवार बनाया और उन्हें दूसरी बार भी सफलता हाथ लगी। तीसरी बार सांसद नीरज शेखर के राजनीति में सक्रिय और सपा से सांसद होने के नाते रविशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा और तीसरी बार लगातार सफलता हासिल की। अब चौथा चुनाव है और नीरज शेखर भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं। रविशंकर सिंह पप्पू ने विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा छोड़ भाजपा की सदस्यता कर ली थी। भाजपा ने उन्हें इस बार अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है। लड़ाई इस बार भी स्पष्ट है और रविशंकर सिंह चौधी बार निर्वाचित होकर एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे।