-विधानसभा चुनाव 2022
-सिकंंदरपुर विधायक के साथ आए लोगों को देख दिखा उनका जनसमर्थक
-नामांकन के बाद कंधे पर बैठा आधा घंटा तक समर्थकों ने की नारेबाजी
-रसड़ा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बब्बन राजभर ने किया नामांकन

बलिया : विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के क्रम में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र सिकंंदरपुर से उम्मीदवार भाजपा विधायक संजय यादव और रसड़ा से भाजपा उम्मीदवार बब्बन राजभर ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए आए लोगों में संजय यादव के साथ आए लोगों का जलवा खूब दिखा। नामांकन के बाद लौटने पर टीडी कालेज चौराहे पर एकत्र भीड़ ने उन्हें घंटे तक कंधे पर बैठा चक्रमण और नारेबाजी की।



नामांकन करने आए विधायक संजय यादव के साथ सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष जेपी साहू सहित कई लोग रहे। सिकंंदरपुर से चलते समय ही उनके साथ बहुत से लोग हो गए। लोगों ने जगह जगह विधायक का स्वागत अभिनंदन भी किया। टीडी कालेज चौराहे पर पुलिस ने भीड़ को रोक दिया। वहां से विधायक संजय यादव सांसद जिलाध्यक्ष और दो लोगों के साथ अंदर दाखिल हुए। इसी क्रम में रसड़ा उम्मीदवार बब्बन राजभर को साथ लेजाकर जिलाध्यक्ष जेपी साहू ने नामांकन कराया।
