-पुलिस को सफलता
-रेवती पुलिस ने 152 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब तथा एक तमंचा संग एक को दबोचा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब निर्माण, ब्रिकी, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस ने बिहार के सारण निवासी एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी अंग्रेजी व देशी शराब फ्रुटी माडल में मिली है।
थाना रेवती प्र0नि0 रामायण सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव ने टीम के साथ एक अदद पीकप वाहन से 72 पेटी बन्टी विस्की फ्रूटी व 70 पेटी 08 पीएम फ्रूटी व 10 पेटी गोल्डेन विस्की कुल 1375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व अभियुक्त अमित प्रसाद तिवारी पुत्र विनोद प्रसाद तिवारी साकिन तिवारी टोला थाना रिविलगंज सारण (बिहार) को पचरुखा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुश .315 बोर मिला । स्थानीय थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। बरामद अवैध शराब तस्करी हेतु बिहार ले जायी जा रही थी। जिसकी अनुमानित कीमत मय वाहन के 24 लाख रुपये है ।