Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

भोजपुरी फिल्म अभिनेता सांसद मनोज तिवारी ने जीता लोगों का मन, किया दयाशंकर का टैंपो हाई

-चुनावी जनसभा
-दुबहड़ इंटर कालेज में मैदान में गीत गाकर महिलाओं सहित सभी को को किया खुश
-उपस्थित भारी भीड़ से किया आग्रह कमल का बटन दबाकर दयाशंकर को भेंजे सदन

दुबहड़ ( बलिया) : 361 नगर विधानसभा के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के समर्थन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने दुबहड डिग्री कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। गीत गाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोहा और भाजपा को और मजबूत करने के लिए बलिया नगर से दयाशंकर सिंह को सदन में भेजने की सिफारिश की।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को वोट करके जिताएं। सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि महिलाओं को सरकारी बसों में यात्रा करने की सुविधा फ्री में मिलेगी वहीं 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटर की बालिकाओ को स्कूटर की सुविधा फ्री में मिलेगी। युवाओं महिलाओं को देवी मां के गीत के साथ संकल्प कराते हुए देवी गीत गवाया। साथ ही कहा कि मंदिर अब लगने लगा है काशी भी सजने लगा है, डमरु जब असर करेगा सोच नजारा क्या होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के संकल्प पत्र को जनता के सामने सुनाया कहा कि किसानों को बिजली अब मुफ्त में मिलेगी वहीं विधवाओं को पंद्रह सौ का पेंशन मिलेगा।

साथ ही गरीब व्यक्ति को विवाह के लिए ₹100000 सरकारी सहायता मिलेगी। उन्होंने उपस्थिति महिलाओं को खुश करने के लिए एवं वर्तमान समाज को सोचने को विवश करने के लिए कहां की अगीया दहेज के कईसन तेज हो गईल बा, बेटी के जन्माआवल काहे परहेज हो गईल। इस गीत को गाकर महिलाओं की खूब वाहवाही उन्होंने लूटी। वही भोजपुरी समाज कि उपस्थित महिलाओं को देवी गीत निमिया के डाल गाने को मजबूर कर दिया अंत में उपस्थित नागरिकों से भारतीय जनता के पक्ष में मत करने का अनुरोध कर गए। मंच पर संबोधित करने वाले अन्य लोगों में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जयप्रकाश निषाद, जयप्रकाश साहू, डंपू ,नागेंद्र पांडेय, दिनेश पाठक, सुधीर पांडेय, हरेंद्र प्रजापति वशिष्ठ दत्त पांडे गुड्डू राय पूर्व प्रमुख आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। हेलीकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। विलंब से आने के बाद भी महिलाओं और भीड़ को देख अतिथि गदगद दिखे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking