-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह
-सिकंदरपुर के विधायक संजय यादव ने किया विधिवत पूजा-अर्चन दिया कन्यादान
बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर के प्रांगण में शनिवार को विधायक संजय यादव द्वारा 251 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सभी जोड़े का कन्यादान सिकंदरपुर विधायक संजय यादव ने किया।
विद्वान पंडित आचार्य विनय कुमार मिश्र,आशुतोष मिश्र,रविशंकर चौबे सहित 11 आचार्यो द्वारा द्वारा बैदिक मंत्रोचार के बीच हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बर पूजन से लेकर सिंदूर दान तक की विधि के साथ सम्पन्न हुआ। सरकारी ब्यवस्था के तहत प्रत्येक जोड़ों को बर्तन सेट, कुकर, सूटकेस 02 चादर, श्रृंगारदान, पायल,बिछिया, साड़ी व लड़के के लिए वस्त्र दिया गया। वहीं सिकंदरपुर विधायक के द्वारा जन सहयोग से इकट्ठा सामान पंखा ,बड़ा बक्सा, छोटा गैस सिलिण्डर गद्दा तकिया चादर साड़ी कपड़ा भी प्रत्येक जोड़ो को दिए गए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह बहुआयामी योजना के तहत गरीब बेटीयों के हाथ पीले करने के लिए इस योजना का लाभ मिल रहा है । गरीबों की बेटियों की शादी का जिम्मा सरकार ने खुद अपने ऊपर ले लिया । प्रदेश में लाखों गरीब कन्यायों का विवाह इस योजना के माध्यम से अभी तक हो चुका है। सिकंदरपुर विधायक संजय यादव ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता के बेटियों की शादी करा कर धन्य हो गया । आज मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत सैकड़ो लड़कियों को विवाह कराने का मौका मिला । मैं तो ईश्वर से मांगता हूं अगले जन्म भी मनुष्य रूप में दे जिससे कि मैं ऐसा कार्य कर सकूं। इस अवसर पर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह,अजय सिंह, गणेश सोनी,राजेन्द्र सिंह,सुरेंद्र यादव,जितेंद्र यादव, निरंजन राय, ओपी यादव समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता, एडीओ मनोज यादव इरशाद अहमद आदि रहे । वैवाहिक समारोह की अध्यक्षता प्रबन्धक अरविंद कुमार राय व संचालन अजय राजभर ने किया। कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार विधायक संजय यादव ने व्यक्त किया।