


बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में आधी रात को श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मंदिर के प्रांगण से चोरों ने सोलर की बैटरी तथा बल्ब तार पर हाथ साफ कर दिया।
आसपास के लोगों तथा मंदिर के पुजारी घुरा गिरि ने बताया कि शाम के समय जब पूजा करने आया तो सब कुछ सही था। सुबह के समय जब मंदिर पर पूजा करने पुजारी तथा ग्रामीण आए तो देखा कि सोलर का बैटरी रखने वाला डब्बा टूटा पड़ा हुआ है। जब लोगों ने देखा तो उसमें से बैटरी गायब थी। ऐसे मंदिर का सामान चोरी करने पर ग्रामीणों ने निंदा प्रकट की। चोरों की सक्रियता बढ़ने से आसपास के लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

