Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मछली मारते समय नाव सहित डूबने से युवक की मौत

-हृदय विदारक घटना
-प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने परिजनों से मिल पोंछा आंसू, दिया आश्वासन

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी 27 वर्षीय विवेक साहनी रविवार की सायं सुरहाताल में मछली मारते समय नाव सहित डूबने से मौत हो गयी । सोमवार को दिन में दर्जनों मछुआरों ने ताल के नैहटी से नाव व विवेक का शव खोजकर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण नाव ताल के अंदर पलट गई जिसमें डूबने से विवेक की मृत्यु हो गयी। राखी का त्योहार होने से माँ मायके गयी थी। जब कि घर में सिर्फ पत्नी व बूढ़ी दादी, पिता थे। मछली मार कर देर तक घर वापस न आने पर घर वालो को चिंता होने लगी और खोज बिन शुरू किया लेकिन रात हो जाने की वजह से मृतक का कही पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह दर्जनों मछुवारों ने नाव से खोजना शुरू किया तब जाकर ताल के अंदर नैहट्टी के पास नाव व विवेक का शव मिला । घटना की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया । विवेक की शादी डेढ़ साल पहले ही हुआ था। मौके पर पंहुचे तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह,एसआई राम सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख भोला सिंह ने परिजनों को शोक व्यक्त करते हुए मदद का भरोसा दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking