

-मतदाता जागरूकता अभियान
दूजा देवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय सहतवार, के बच्चों ने विविध कार्यक्रम के जरिए लोगों का बताया मतदान की ताकत
बलिया : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में लोगों की अधिक सहभागिता के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहतवार (बलिया) के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस क्रम छात्र-छात्राओं ने नारा लगाते हुए रजौली बलेउर एवं अन्य गाँवों में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में रंगोली बनाकर मतदान के प्रति लोगों को उत्साहित करने का कार्य किया। इसी क्रम के अन्तर्गत पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के हजारों छात्र- छात्राओं की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका प्राचार्य डा०पंकज कुमार सिंह की रही। सहयोग में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से डा०जे०पी० सिंह, अजीत यादव, केशव सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, अश्विनी तिवारी, अवधेश त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, मणिबहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, वी०पी०सिंह, जी०सी०पाल, अशोक पाल, अभिषेक पाण्डेय, चंदन सिंह, यशवंत ठाकुर, उमा यादव, प्रदीप केशरी, समीक्षा श्रीवास्तव खुशबू सिंह, संदीप गुप्ता, तेज प्रताप सिंह, आदि शामिल रहे।

