-पुलिस की कार्यशैली
-होली त्योहार के मद्देनजर बांसडीह सर्किल एरिया में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च



रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : जिस तरह विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ उसी तरह होली त्योहार भी खुशी पूर्वक मनाया जाय। कारण की बांसडीह क्षेत्र में महिला क्षेत्राधिकारी की पुलिसिंग लोगों को काफी प्रभावित की है। इसी अंदाज में बांसडीह सर्किल एरिया में फ्लैग मार्च भी किया गया।

सीओ प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में जिस तरह शांतिपूर्ण माहौल आपसभी ने बनाया उसी तरह त्योहार के समय भी सहयोग की अपेक्षा है। हालांकि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अगर किसी प्रकार की अराजकता, हुड़दंगाई हुई तो कार्रवाई हर हाल में होगी। सीओ ने कहा कि यह त्योहार प्रेम का है सभी एक दूसरे की गलतियों को भूल कर आपसी भाई चारा के साथ पर्व मनाएं ताकि इलाका का हर तरफ प्रशंसा हो। सहयोग सबका बना रहे ,पुलिस सेवा में हाजिर है। मैरीटार चौराहा, नारायणपुर , हालपुर सहित बांसडीह नगर पंचायत में भ्रमण किया गया। सीओ प्रीति त्रिपाठी के साथ , सीओ पुलिस लाइन बलिया श्रीराम कुशवाहा, बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्र सहित पुलिस फोर्स पैदल मार्च में शामिल रहे।



