-पीस कमेटी
-सीओ ने मजबूती से कहा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर
रविशंंकर पांडेेय
बांसडीह (बलिया) : दीपावली, धनतेरस ,भैया दूज के त्यौहारों के दृष्टिगत जहां रोडवेज सहित पुलिस विभाग के कर्मचारियों की शासन ने छुट्टी पर रोक लगाई है। वहीं जिला प्रशासन भी चौकन्ना है। ऐसे में जिले के बांसडीह सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ने गुरुवार की देर शाम नगरपंचायत स्थित पुलिस चौकी परिसर में गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया।
कहा कि त्यौहार का समय चल रहा है सतर्कता के साथ हंसी खुशी से पर्व मनाया जाय। पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है। गुरुवार की देर शाम बैठक के दौरान सर्किल ऑफिसर प्रीति ने उपस्थित लोगों को आगाह किया कि कोरोना संक्रमण जैसे अदृश्य बीमारी से न केवल हिंदुस्तान बल्कि विश्व परेशान रहा। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना है। तथा आपसी प्रेम भाव से पर्व को मनाना है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के कोई मूर्ति स्थापना न किया जाय। मूर्ति विसर्जन में डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र नही लगना चाहिए। इतना ही नहीं आयोजक मंडल मूर्ति विसर्जन करने से पहले प्रसाशन को सूचित करेगा। सीओ ने यह भी सख्ती से कहा कि निर्धारित स्थानों पर ही लगेंगी पटाका दुकानें , सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन यंत्र और बालू भी सभी साथ रखें और कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर बारीकी से रहेगी।