Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा जो समस्या का समाधान दे सके वही सरकार

-मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा
-दयाशंकर सिंह औऋ आनंद स्वरूप शुक्ल सहित सभी उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन
-मंच से अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को किया वजनी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


अतीश कुमार उपाध्याय

(हल्दी) बलिया : विधानसभा चुनाव प्रचार के क्ऋम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित भरसौता (हल्दी) के मैदान में चुनावी जनसभा की। बलिया नगर के उम्मीदवार दयाशंकर सिंह सहित बैरिया उम्मीदवार आनंद स्वरूप शुक्ल और जिले के सभी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में बलिया नगर के उम्मीदवार प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बहुत वजनी किया और कहा बलिया के विकास के लिए इन्हें बलिया भेजा।

बलिया नगर और बैरिया विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त प्रचार में मुख्यमंत्री ने भाषण की शुरुआत में बलिया से अपना कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि हमारा नजदीकी संबंध है। बलिया ने भी इसकी पूरजोर सहमति की। कहा पांच साल के कार्यकाल में मैं जितनी बार बलिया आया हूं उतना तो सपा और बसपा के सीएम अपने सभी कार्यकाल में मिलाकर नहीं आए होंगे। मंच से बलिया उम्मीदवार की मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि समस्या का स्थान सरकार में नहीं, सरकार का नाम समस्या का समाधान है। दयाशंकर सिंह की सभी मांगों को मानते हुए उनका समाधान किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी पर तंज भी कसा। कहा सपा के बड़े नेता 10 के बाद विदेश का टिकट बुक करा रहे हैं। बुल्डोजर पर चर्चा करते हुए कहा हमने सभी जिले में बुल्डोजर चलाने का निर्णय किया है। पूरे प्रदेश में उनकी गिनती करा डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कह रखा। जनता से पूछा आज बिजली मिल रही है कि नहीं। कहा आज पर्याप्त बिजली दे रहा हूं। समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली आती कम जाती ज्यादा थी। कहा पहले बिजली का भी जाति धर्म था मोहर्रम औऋ ईद पर बिजली आती थी होली दिवाली में गायब। सपा के नेता बोलते हैं कि प्रदेश के सभी कब्रिस्तान की बाउंड्री कराया। कहा वो कब्रिस्तान बनाते हैं हम भृगु जी का मंदिर बनाते हैं। सपा सैफई महोत्सव कराती है हम अयोध्या में दीपोत्सव। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अपने संकल्प पत्र की विशेषताओं को भी बताया। महिलाओं व ग्रामीण लोगों की सुविधाओं को बताया। सपा उम्मीदवार वशिष्ठ राय व पूर्व प्रमुख गुड्डू राय का विशेष अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के आने पर बैरिया उम्मीदवार आनंद ने उनके सम्मान में कसीदे पढ़े तो बलिया नगर उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने बलिया की समस्याओं को रख उनके समाधान की मांग कर स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, नागेंद्र पांडेय, दिनेश पाठक, नकुल चौबे, वशिष्ठ पांडेय, अरुण सिंह बंटू, सुनीता श्रीवास्तव, टुनजी पाठक, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय और पंकज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता जयप्रकाश साहू और संचालन संजय मिश्रा ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking