

बलिया : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विकास भवन के एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी अदिति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राजेश कुमार सिंह, सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान, स्वीप जागरूकता अभियान पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी। बताया गया कि बलिया व रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र में आयोजित दीपावली मेला में लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम कराया जा रहा है। स्वीप जागरूकता अभियान के तहत कराए गए अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।


