

-स्व. गौरी भईया राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
-वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बलिया क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा हुआ आयोजन
बलिया : स्वर्गीय गौरी भैया राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 का खिताबी जंग मेजबान बलिया ने सीवान को 15 रनों से हरा अपने नाम कर लिया। वीर लोरिक स्टेडियम में फाइनल मैच हुआ। गौरी भईया की पत्नी ममता सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।


वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में खेले गए फाइनल मैच में सीवान ने टास जीता और बलिया को बल्लेबाजी करने को कहा। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने 20 ओवरों में 164 रन बनाकर सीवान के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा। बलिया की ओर से मुरारी ने 69 रन, अमरेंद्र तिवारी ने 30 और मो. सैफ ने 22 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीवान के सभी बल्लेबाज टीम के लिए 151 रन ही जोड़ पाए। ऐसे बलिया की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ट्राफी और 25000 तथा उपविजेता को ट्राफी और 15000 के पुरस्कार से नवाजा गया। स्टेडियम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को गौरी भईया के पुत्र ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

