-लखनऊ में राष्ट्रपति
-देश के प्रथम सैनिक स्कूल कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ के हीरक जयंती समारोह में
लखनऊ से शशिकांत ओझा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी अतिथि के तौर पर उपलब्ध हैं। शुक्रवार को वे “युवाओं को शिक्षा-देश की रक्षा” वाले संस्कार के प्रणेता देश के प्रथम सैनिक स्कूल कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ के हीरक जयंती समापन समारोह में सहभाग करेंगे। महामहिम राष्ट्रपति के लिए लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
शुक्रवार को यूपी सैनिक स्कूल में महामहिम द्वारा सम्पूर्णानन्द जी की प्रतिमा का अनावरण, सम्पूर्णानन्द जी प्रेक्षागृह का लोकार्पण, विद्यालय की क्षमता दोगुना करने के लिए परियोजना का शिलान्यास, महिला छात्रावास का शिलान्यास और डाक टिकट का विमोचन किया जाना है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी सहित कई विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे. महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरे शहर में तैनात हैं। लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है।