Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

युवा भविष्य की धरोहर ही नहीं वर्तमान की तकदीर बदलने वाले भी

-भाजयुमो का युवा सम्मेलन
-बांसडीह जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुआ सम्मेलन का भव्य आयोजन, युवाओं ने किया सहभाग

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : भारतीय जनता युवा मोर्चा बलिया के तत्वाधान में हवा बाँसडीह जूनियर हाईस्कूल के मैदान में युवा सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनुप गुप्ता ने इस दौरान युवाओं को संशोधित करते हुए कहा कि युवा भविष्य की धरोहर ही नहीं वर्तमान की तकदीर बदलने वाले भी हैं।

कहा कि प्राचीन काल से युवाओं ने देश की दिशा और दशा को बदला है । हवा के रुख की तरह ही युवा समाज के लिए होते हैं और युवा जिस तरफ चलता है देश उस तरफ ही जाता है। युवाओं को बदलाव का नेतृत्वकर्ता भी कहा जा सकता है। जो बदलाव मोदी और योगी के नेतृत्व में हुआ है जो आप सभी को धरातल पर दिख रहा है। कहा कि कुछ युवा ऐसे भी हैं जो युवाओं को वरगलाने का काम कर रही है लेकिन मोदी और योगी युवाओं को नेतृत्व कर्ता बनाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि युवा नेतृत्व करने की क्षमता में है। समाजवाद युवा विघटनकारी और विनाशकारी पंजे की राजनीति को जान गये हैं और जो गत विधानसभा चुनाव में कमी रह गया था उसे भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से इस बार जीता कर पूरा करना है। युवा सम्मेलन को जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहु, केतकी सिंह, विजय बहादुर सिंह, हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे अमरेंद्र सिंह, अरुण सिंह बंटू ने संवोधित किया। संचालन अर्जुन चौहान और आभार व स्वागत भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह लिटिल ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking