Advertisement
rkmission
rkmission
sunbeam-kaushal
sunbeam-kaushal
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7489697916 for Ad Booking
बलिया

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और विधायक उमाशंकर सिंह कोरोना पाजीटिव

-संक्रमण की जद में
-सांसद जी परिवार समेत पाजीटिव हुए तो विधायक जी अकेले, दोनों जनों का स्वास्थ्य बेहतर

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया: कोरोना की तीसरी लहर ने तो वैसे कई वीआईपी को शुरू में ही अपनी जद में ले लेना प्रारंभ किया उसमें अब बलिया के माननीय भी आ गए हैं। कोरोना की जद में परिवार सहित सांसद नीरज शेखर तो रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह आ गए हैं। गनीमत है कि दोनों का स्वास्थ्य ठीक है। दोनों ऐहतियातन खुद को कोरेंटिन किया है।

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पाजीटिव होने की जानकारी दी है। लिखा है कि परिवार सहित कोरोना पाजीटिव हो गया हूं। स्वास्थ्य बेहतर है। फिर भी होम कोरेंटिन हूं। नीरज शेखर ने यह भी कहा कि जो कुछ दिनों पहले हमारे संपर्क में आए हो वह भी अपनी जांच करा लें। इसी क्रम में विधानसभा रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि लखनऊ में हल्का बुखार और अन्य दिक्कत के कारण जांच में रिपोर्ट पाजीटिव है। स्वास्थ्य पुरी तरह ठीक है पर कोरोना पाजीटिव होने के कारण घर में आइशोलेट हूं। संपर्क में आने वाले सभी अपनी जांच करा लें। जिले के दोनों माननीयों के पाजीटिव होने पर जनपदवासियों ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking