Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

लग्जरी गाड़ियों में शराब तस्करी चढ़ी दुबहड़ पुलिस के हाथ

-पुलिस को सफलता
-स्वाट टीम के साथ संयुक्त अभियान में दुबहड़ पुलिस को मिली इनोवा और हुंडई एसेंट कार
-डिग्गी के पास तहखाना बनाकर रखी थी आठ-आठ पेटी फ्रुटी वाली अंग्रेजी शराब

बलिया : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुबहड़ पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम को शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने दो लग्जरी वाहन से 16 पेटी अंग्रेजी शराब सहित चार बिहार के निवासियों को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष दुबहड राजकुमार सिंह मय फोर्स व एसओजी टीम ने जनाड़ी तिराहे पर ब्यासी पुल के तरफ जाने वाले मार्ग के पास दौरान चैकिंग रंजीत कुमार यादव पुत्र विजय राय (ग्राम गोड़िया टोला थाना छपरा मुफसिल जिला सारण बिहार), राजीव कुमार यादव पुत्र हीरा लाल (ग्राम चकरही थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार), राजू कुमार कुशवाहा पुत्र रीत लाल सिंह (ग्राम जडुआ पोखरा हाजीपुर थाना नगर हाजीपुर जिला बैशाली बिहार) व विकास कुमार साहु पुत्र अर्जुन साहू (मुहल्ला पोस्टल पार्क रोड नम्बर 1 थाना कंकड़ बाग जिला पटना बिहार) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक हुण्डई एसेन्ट गाड़ी नं. डब्लू बी-20 एजी 0331 में 8 पेटी अंग्रेजी नाजायज शराब प्रत्येक पेटी में 48 नग तथा इनोवा वाहन नं. यूपी 65 एआर 3161 में 8 पेटी अग्रेजी नाजायज शराब प्रत्येक पेटी में 48 नग बरामद किया गया। पुलिस ने चारों को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अजय यादव, दुबहड़ एसआई परमानन्द त्रिपाठी, एचसी अखिलेश्वर शर्मा, कां. सुरेन्द्र कुमार, राजन रजक व विमलेश पटेल, स्वाट टीम से एचसी आलोक सिंह, वेद प्रकाश दूबे, कां. राकेश यादव, विजय राय, कृष्ण कुमार सिंह, रोहित यादव तथा अनिल पटेल शामिल रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking