Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

लीग मुकाबलों के बाद शुरू हुई क्वार्टर फाइनल की जंग

-वालीबाल प्रतियोगिता
-बलिया के सोहांव मैदान पर हो रही ऑल इंडिया प्राइजमनी वाॅलीबाल प्रतियोगिता

बलिया : अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष वाॅलीबाल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारम्भ हो गए । मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं, खिताबी मुकाबला आठ दिसम्बर को खेला जाएगा ।

क्वार्टर फाइनल राउण्ड में दूसरा मुकाबला हरियाणा व कस्टम मुम्बई, तीसरा मुकाबला बीएलडब्लू वाराणसी व एनईआर गोरखपुर व चौथा मुकाबला ओएनजीसी व एयरफोर्स के मध्य खेला जाएगा। सोमवार को खेले गए लीग राउण्ड के मुकाबलों में ओएनजीसी ने जाट रेजिमेंट को 25-13, 22-25, 25-14, 25-22 से, पंजाब पुलिस ने बीईजी रूड़की को 25-18, 25-20, 25-18 से, हरियाणा ने बलिया को 25-22, 25-19, 25-21 से, बीएलडब्लू ने कस्टम मुम्बई को 25-14, 26-24, 25-27, 21-25, 15-06 से पराजित किया । सोमवार को पहले सत्र में भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका विनोद कुमार सिंह, उपेंद्र बहादुर सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, सीबी मिश्रा, सुनील कुमार राय, अंजनी पांडे, अजय वर्मा, अरुण कुमार तिवारी, विनोद सिंह व उपदेश तोमर ने निभायी । पर्यवेक्षक की भूमिका भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी व सह पर्यवेक्षक सीपी यादव रहे । क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन व संचालन नीरज राय ने किया । इस दौरान उप क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू, संदीप गुप्ता, पवन राय, प्रभात राय, डाॅ अखिलेश राय, निरंजन राय, अक्षय कुमार राय, ॠषितोष राय, शैलेष तिवारी, शिवम राय, देवव्रत राय, मोहम्मद मंजूर व अमरेंद्र राय आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking