Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

वाराणसी, चंदौली, भदोही और गाजीपुर की टीमें सेमीफाइनल में

-राज्य आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता
-गड़वार में चल रहा आयोजन, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला सोमवार को

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा आयोजित राज्य आमत्रंण पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी, चन्दौली, भदोही व गाजीपुर की टीमों ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया । गड़वार के डाॅ आईडी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष सभी लीग मुकाबले खेले गए । सोमवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

रविवार को खेले गए मुकाबलों में वाराणसी ने मऊ को 38-11, बलिया ने जौनपुर को 24-08 , गाजीपुर ने आजमगढ़ को 44-16, चन्दौली ने मिर्जापुर को 32-15, वाराणसी ने बलिया को 23-09, भदोही ने मऊ को 36-14, गाजीपुर ने चन्दौली को 42-36, अयोध्या ने आजमगढ़ को 38-36, मऊ ने जौनपुर को 30-28, आजमगढ़ ने मिर्जापुर को 28-22, वाराणसी ने भदोही को 17-14, गाजीपुर ने अयोध्या को 25-15 से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका सुरेश कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम, हूबलाल, अवनीश कुमार राय, जयशंकर पांडेय, डाॅ एहसान, जेपी यादव, छविनाथ राजभर, विरेश दूबे व मनोहर यादव ने निभायी । क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कब्बड्डी एसोसिएशन के सचिव राजेश सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, विजय गुप्ता, जैनुलाब्दीन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking