-कोरोना वायरस से बचाव
-सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक “रानू” के प्रयास वैद्य जी के हाता में टिकाकरण
बलिया : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए वृहद पैमाने पर चलाए हा रहें वैक्सीनेशन अभियान के तहत विकास खंड रेवती के ग्राम भाखर में वैद्य जी के हाता (राजवैद्य भाखर निवास) पर 350 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के 150 युवाओं को वहीं 45 वर्ष से ऊपर के 200 लोगों को टीका लगाया गया ।
छात्रनेता समाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक “रानू” ने कोरोना योद्धाओं की सराहना किया व बताया कि देश में वृहद पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं ऐसे कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाएंगे ।
इस दौरान सीएचओ दिव्या सिंह, एसीएचओ ज्योति साहनी, चंद्रशेखर सिंह, अयोध्या नाथ पाठक, ब्रजामी पाठक, गोपाल पाठक, शंकर शरण पाठक, मोती राजभर, ईशू अंसारी, नीरज सिंह, उपेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, जलालुद्दीन, अनवर अंसारी मौजूद रहे।