


-कानून व्यवस्था
निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें : अपर पुलिस अधीक्षक
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के देखरेख में पैरामिलिट्री द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च किया गया। सभी स्थानों पर अपर पुलिस अधीक्षक उद्घघोषणा करते रहे और लोगों को यह बताया गया की चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आप अपना मत का प्रयोग निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें।


अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अगर किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें । कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों को चेक करने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, शहर कोतवाल बालमुकुन्द मिश्रा, सतनी सराय चौकी इंचार्ज मंतोष सिंह, यातायात प्रभारी विश्वजीत सिंह एवं डिप्टी कमाडेंट एसएसबी अबिनिश कुमार मौजूद रहे ।

