Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

विधानसभा चुनाव को लेकर बांसडीह प्रशासन अलर्ट, थाना स्तर पर हो रही कार्यवाही

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : चुनाव आयोग द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव का संकेत हो चुका है। वहीं राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीका से जनता की तरफ रुख कर चुकी हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है ताकि चुनावी माहौल में अराजकता न हो सके। उसी के मद्देनजर थाना स्तर से कारवाई शुरू हुई हैं।

बांसडीह क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्किल क्षेत्र में सभी थानाध्यक्ष निगरानी कर रहे हैं कि ठंड के चलते बदमाश मानसिकता के तत्व लोगों को परेशान न कर सकें। क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इसके लिए भी हर संभव कोशिश हो रही है। चुनाव को लेकर पुलिस हर तरह से अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाई हुई है। नवागत कोतवाल बांसडीह राजीव मिश्र ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए बांसडीह पुलिस तत्पर है।

इंस्पेक्स्टर राजीव के अनुसार 107/116 में 1806, 151 में 245, गुंडा एक्ट 16, 110जी में 78, जिला बदर 10, गैंगेस्टर के तहत दो केस में नौ लोगों को निरुद्ध किया गया है । इसके अलावा और भी चुनाव में माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर आगे भी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking